Admission Process in IAS Pre Cum Mains Foundation Batch-2022

General Studies Foundation Batch -2022

General Studies Foundation Batch -2022 की कक्षाएँ अगले 5 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही हैं

?? Prospectus ( विवरण पुस्तिका)

GS Foundation Batch-2022 की विशेषताएँ (विवरण पुस्तिका) जानने के लिए नीचे दिए गए Link को क्लिक करें, इसमें हमारे GS Foundation Course- 2022 की विशेषताएँ विस्तृत रूप में समझाई गयी हैं, कृपया नीचे दिए गए Link को क्लिक करें-

Download Prospectus

?? Demo Classes

>हमारे अध्यापकों ( विषय विशेषज्ञों) के Demo Classes देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें-

Demo Class

?? ऐडमिशन कैसे लें

GS Foundation Batch- 2022 की कक्षाएँ हमारे App (ऐप) पर चलेंगी, नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के आप हमारे App को डाउनलोड सकते हैं, हमारे App पर आप Demo Classes भी देख सकते हैं और वहीं पर आप फ़ीस जमा कर के Foundation Batch में प्रवेश भी ले सकते हैं, कृपया शुल्क के नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के App डाउनलोड करें ??

?? शुल्क (Fees)

18 माह के इस फ़ाउंडेशन कोर्स के लिए शुल्क Rs.22340/- रखा गया है.

उक्त शुल्क (Rs. 22340/-) आप हमारे App (ऐप) पर जाकर जमा कर सकते हैं,

App को डाउनलोड करके शुल्क जमा करें – Click Here

OR

डायरेक्ट Link से शुल्क जमा करें – Click Here

OR

आप नीचे दिए गए Bank Account में भी फ़ीस जमा कर सकते हैं, कृपया फीस जमा करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट अथवा रसीद की फोटो हमें इस दूसरे WhatsApp नंबर ( 9170509670 ) पर भेज दें।

आप को इस बैंक अकाउंट में फ़ीस जमा करनी है????

Bank- HDFC Bank
Account Name- TargetOn
Account No- 50200068082051
IFSC Code- HDFC0001464
Branch:- JLN Road Allahabad

Note आप नीचे दिए गए UPI Id पर बिना Account Detail डाले भी सीधे अकाउंट में फ़ीस जमा कर सकते हैं—

targetaloksingh@kotak

?? शुल्क जमा का प्रमाण (रसीद की फ़ोटो या स्क्रीनशॉट) हमें इस दूसरे WhatsApp नंबर (9170509670) पर भेजने के बाद आपको आगे के कार्यक्रम की जानकारी अति शीघ्र दी जायेगी..

कृपया रसीद के साथ अपना एक फ़ोन नम्बर भी दें जिसपर आपको कॉल किया सके।

कुछ जरूरी बातें…

1. आप paytm, phone pay, भीम एप या नेट बैंकिंग के माध्यम से फ़ीस जमा कर सकते हैं।

2. कृपया शुल्क जमा करते ही जमा का प्रमाण (रसीद या स्क्रीनशॉट) हमें केवल इसी WhatsApp नंबर ( 9170509670 )पर भेजें। अगर आप प्रमाण नहीं दिखाएंगे तो आपका प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।

नोट: निश्चिन्त रहें !! फ़ीस की रसीद भेजने के बाद आप हमारी निगरानी में रहेंगे. और अधिकतम 5 अक्टूबर तक आपको GS Foundation Batch- 2022 में जोड़ लिया जाएगा।

किसी भी जानकारी के लिए आप हमें इन नम्बरों पर सुबह 10 AM से शाम 7 PM तक फ़ोन कॉल करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

इस बैच की विशेषताओं पर एक नज़र??

ऑनलाइन बैच की अवधि

IAS प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के सम्पूर्ण सिलेबस को गुणवत्तापूर्ण तरीक़े से पूरा करने के लिए इस ऑनलाइन बैच की अवधि 10 माह रखी गयी है . अर्थात् 5 October से लेकर 5 August तक प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा का पूरा सिलेबस गुणवत्ता के साथ समाप्त कर दिया जाएगा।
?? लेकिन सभी वीडीयोज और नोट्स पूरे 18 माह की अवधि तक आपके लिए खुले रहेंगे।

वीडियो क्लासेज़

अगले 10 माह तक हमारे अध्यापक गण आपको हमारे App (ऐप) पर बारी-बारी से सभी विषयों को वीडीयो क्लासेज़ के माध्यम से शिक्षित और प्रशिक्षित करेंगे। प्रत्येकदिन 4-5 घंटे की वीडीयो कक्षाएँ आयोजित होंगी जिन्हें आप अगले 18 माह की अवधि ( March, 2023) तक कभी भी देख सकते हैं , सभी वीडीयो आपके लिए March, 2023 तक उपलब्ध रहेंगे Video Classes के साथ-साथ PDF Notes भी आपको हमारे App (ऐप) पर ही प्रदान किए जाएँगे । PDF नोट्स को आप डाउनलोड कर सकते हैं ।

नोट्स (Notes)

आपको प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के विस्तृत और सम्पूर्ण Notes प्रदान किए जाएँगे जो कि PDF के रूप में होंगे लेकिन कुछ नोट्स हस्तलिखित भी होंगे जो स्वयं अध्यापकों द्वारा लिखे जाएँगे। आप हमारे नोट्स को Download कर सकते हैं.

Faculty (अध्यापक-गण)

TARGET with Alok इन्स्टिटूट अध्यापकों के चयन में विशेष सावधानी रखता है । श्री आलोक सिंह सर के नियंत्रण में अलग -अलग स्तरों पर परीक्षण के पश्चात ही विषय विशेषज्ञ का चुनाव किया जाता है । IAS Foundation Batch- 2022 के लिए चुनें गये सभी अध्यापक दिल्ली, राँची, प्रयागराज और अहमदाबाद जैसे शहरों में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से जुड़े रहे हैं और जिनके मार्गदर्शन नें देश को कई ब्यूरोक्रेट्स दिए हैं।

भूगोल श्री आलोक सिंह ( संस्थान के डायरेक्टर एवं सहायक अध्यापक आलोक शंकरन।

इतिहास– श्री के डी सिंह (इलाहाबाद)

कला एवं संस्कृति – श्री के डी सिंह

सामाजिक मुद्दे– श्री धर्मेन्द्र सर (राँची)

भारतीय संविधान एवं राजनीति– श्री संजय ठाकुर (दिल्ली)

अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध– श्री संजय ठाकुर

आंतरिक सुरक्षा- श्री संजय ठाकुर

भारतीय अर्थव्यवस्था- श्री एस के झा (दिल्ली)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- श्री रवि अग्रहरी (दिल्ली)

एथिक्स– श्री आर के अग्रवाल ( दिल्ली)

निबंध लेखन- श्री रस्तोगी सर , संजय ठाकुर सर एवं के डी सिंह सर

CSAT– श्री बी के मिश्रा सर (गणित व रीजनिंग)

हिंदी – पंडित अमरेश भट्ट सर

अंग्रेज़ी – हम्ज़ा हसनी सर।

TEAM
TARGET ? with Alok