Admission Process in Junior Teacher Recruitment 2021
Junior Teacher Recruitment 2021
प्रवेश प्रक्रिया
👉🏽 जूनियर शिक्षक परीक्षा का प्रारूप संभवतः 18 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा में 150 प्रश्नों का एक ही प्रश्नपत्र होगा जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे और 100 प्रश्न आपके विषय से होंगे. आप निम्नलिखित चार विषयों में से कोई भी एक विषय रख सकते हैं –
1. विज्ञान 2. गणित 3. सामाजिक विज्ञान ( इतिहास, भूगोल , अर्थव्यवस्था और भारतीय राजनीति) में से कोई भी दो विषय 4. संस्कृत , हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में से कोई एक विषय .
👉🏽जूनियर शिक्षक भर्ती बैच-2021 2 महीने इस परीक्षा की समुचित तैयारी हेतु हमारे बैच में नियमित कक्षाएँ 14 फ़रवरी से ही प्रारम्भ हो गयी हैं । फ़ीस जमा करने के बाद आपको हमारे वेबसाइट की Log In Id दी जायेगी.
👉कोर्स अवधि:- 60 दिन (2 माह)
👉कोर्स की वैद्यता:- प्रवेश तिथि से 2 माह तक
👉कोर्स की फीस:- 2799/-(अपरिवर्तनीय)
Demo कक्षाएं कैसे देखें?
👉जूनियर शिक्षक भर्ती बैच-2021 में सभी विषयों की डेमो कक्षाएँ देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें👇
बैच में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?
हमारे ऑनलाइन बैच में प्रवेश हेतु फ़ीस Rs. 2799 रखी गयी है। लेकिन 3 मार्च से फ़ीस बढ़ा कर Rs. 3499 कर दी जाएगी इसलिए आप 2 मार्च तक फ़ीस जमा कर के अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें ।नीचे दिए गए Bank Account में फ़ीस जमा करने के बाद प्रमाण के रूप में स्क्रीनशॉट या फ़ीस की रसीद हमें इस नंबर ( 7388179467 ) पर Whatsapp करें-
आपको इस बैंक अकाउंट में फ़ीस (Rs. 2799) जमा करनी है 👇-
Bank Name:- Kotak Mahindra Bank
Account holder:- Target with Alok
Account number:- 4612892664
IFSC CODE:- KKBK0000137
Branch:- 2 Sardar Patel Marg, Civil Lines Allhabad 211001, UP, India
आप UPI के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं, हमारी UPI Id👇
👉targetaloksingh@kotak
👉🏽 फीस जमा करने के बाद प्रमाण के रूप में Payment का स्क्रीनशॉट अथवा रसीद की फोटो हमें इस दूसरे नंबर (7388179467 ) पर व्हाट्सएप करें अन्यथा आपको बैच में प्रवेश नहीं मिल पाएगा.
किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए कृपया दिए गए नम्बरों पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच फ़ोन कॉल ज़रूर करें..
जूनियर शिक्षक परीक्षा का प्रारूप की विशेषताएं
- 👉🏽 1. जूनियर शिक्षक परीक्षा -2021 की पूरी तैयारी Video classes, Pdf Notes, Doubt Classes and 6 Test Series के माध्यम से इस तरह कराई जाएगी कि आप 95% से भी अधिक मार्क्स प्राप्त कर सकें । इसे आप अतिशयोक्ति ना समझें क्योंकि किसी भी शिक्षक परीक्षा में हमने कीर्तिमान स्थापित किए हैं ।
- 👉🏽2. PDF नोट्स और शिक्षकों द्वारा तैयार Key नोट्स.. प्रतिदिन 6 से ज्यादा Video Classes.. एक्जाम डेट से पहले 6 Test Series.. परीक्षा से पूर्व अंतिम दिन तक Doubt Session.. Prctice Session.. मैराथन कक्षाओं के द्वारा रिवीजन.. सारगर्भित Notes जो संस्थान के शिक्षकों द्वारा स्वयं तैयार किए गए हैं.. 90% प्रश्नों की गारंटी के साथ CURRENT AFFAIRS के सभी नोट्स और कक्षाएं … 15 रट लो श्रृंखला के माध्यम से Current Affairs Session जिसमें से सभी प्रश्न आएँगे..
- 👉🏽 14 भागों में बांटा गया एक विस्तृत पाठ्यक्रम जिसको पूर्ण करने हेतु संस्था ने 120 दिन का समय रखा है जिससे आपको बड़े पाठ्यक्रम को न केवल विधिवत पूर्ण किया जा सके बल्कि 130+ अंकों के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सके |
- 14 भाग में बांटे गए पाठ्यक्रम की रूपरेखा एवं हमारे अनुभवी शिक्षकों की टीम का विषयवार परिचय
- उत्तर भारत की सर्वाधिक चयन देनें वाली टीम एक साथ एक मंच पर, BEO, 69000 शिक्षक भर्ती, UPTET में हमने न केवल चयन दिये है बल्कि प्रदेश को Rankers भी दिए हैं |
- आपके 130+ अंकों की निश्चित लक्ष्य के लिए हमारी Team
- Reasoning – रवि पी. तिवारी सर
- सामान्य ज्ञान/Current – रवि पी. तिवारी सर
- गणित – संदीप तिवारी सर
- हिन्दी – अमरेश भट्ट सर
- संस्कृत – अनिल मिश्रा सर
- अंग्रेजी – हमजा हसनी सर
- मनोविज्ञान – प्रमोद सर
- सामान्य विज्ञान – राज कुमार सर
- पर्यावरण एवं भूगोल – गौरव निरंजन सर
- उत्तर प्रदेश विशेष – रवि. पी. तिवारी/गौरव निरंजन सर
- इतिहास – गौरव पाण्डेय सर
- संविधान – वी. के. शुक्ला सर
- अर्थव्यवस्था – अंकेश पाण्डेय सर
- कम्प्यूटर – नितिन श्रीवास्तव सर
- PDF + Hand Written Notes संस्था में प्रत्येक बैच हेतु विषयवार 2 प्रकार के Notes प्रदान किए जाते हैं | Hand Written Notes हमारे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा स्वयं तैयार किए जाते हैं, जिनसे विगत वर्षों में 85% तक प्रश्न उनसे आने की गारण्टी रही है इस बार भी हम और अपडेट Hand Written Notes के साथ पूर्ण रूप से तैयार हैं
- 👉🏽3. जूनियर भर्ती परीक्षा -2021 से ठीक पहले आपको 6 टेस्ट सिरीज़ दिए जाएँगे ताकि परीक्षा कक्ष में प्रश्नों के विकल्पों पर आपकी Tik (✅) अचूक हो। इसलिए Please Fees Concession की बात कर के हमें शर्मिंदा ना करें
- 👉🏽4. TARGET with Alok संस्थान किसी भी सूरत में अध्यापकों की गुणवत्ता से समझौता नहीं करता.
- 👉🏽5. पिछले 2 वर्षों में शिक्षक वर्ग की सभी परीक्षाओं में संस्थान ने चयन के नए आयाम स्थापित किए हैं
- कोर्स समाप्ति पर 80 प्रैक्टिस सेट लाइव विषयवार
- Chapter and Unit Wise Test
- 6 स्तरीय टेस्ट सीरीज
- लाइव मैराथन रिवीजन कक्षायें
- यह आपके लिए स्वर्णिम Vacancy और अंतिम मौका है | कहीं भी प्रवेश लेने से पहले हमारे शिक्षकों के Demo Classes और Notes अवश्य देखें आज अपने जीवन से जुड़े हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय को लेने जा रहे हैं | यही 120 दिन आपके चयन को आने वाले जीवन की दिशा-दशा तय करेंगे | 14 भाग 4 माह के गुणवत्तापूर्ण अथक परिश्रम और मेहनत के हिसाब से शुल्क न्यूनतम है |शुल्क को ध्यान न देकर भविष्य को ध्यान में रखें |