Admission process in Lekhpal Batch – 2020
लेखपाल ऑनलाइन बैच -2020 प्रवेश प्रक्रिया
फ़ीस और प्रवेश प्रक्रिया नीचे दी गयी है लेकिन कृपया पूरा मेसेज ध्यानपूर्वक पढ़ें|
5200 लेखपाल पदों पर भर्ती परीक्षा की अचूक तैयारी के लिए हमारे संस्थान में उ०प्र० लेखपाल ऑनलाइन बैच -2020 में नियमित कक्षाएँ 7 मई से प्रारंभ ही चुकी हैं लेकिन आप अभी भी Admission ले सकते हैं। कृपया अपना प्रवेश शीघ्र सुनिश्चित करें क्योंकि वेबसाइट पर Log in प्रक्रिया में भी लगभग 24 घण्टे का वक़्त लग सकता है.
लेखपाल बैच की विशेषताएँ
1. लाइव वीडीयो क्लासेज़, PDF नोट्स, प्रैक्टिस सेट और टेस्ट सीरीज़ आपको हमारी Website पर प्रदान किए जायंगे, जिसका Log In आपको फ़ीस जमा करने पर दिया जाएगा.
2. ऑनलाइन कोर्स की अवधि तीन माह (90 दिन) की होगी और इस दौरान हमारे अध्यापक वेबसाइट पर प्रत्येक दिन 4-5 लाइव क्लासेज़ और Doubt Classes देंगे. PDF नोट्स प्रत्येक सप्ताह के अंत में दिए जाएँगे.
3. यदि किसी कारणवश आप Live Classes नहीं देख पाएँगे तो चिंता की कोई बात नहीं . उस वीडीयो को आप बाद में कभी भी 5 बार देख सकते हैं .
4. Printed Notes के अलावा आपको हमारे अध्यापकों द्वारा तैयार हस्तलिखित नोट्स भी दिए जाएँगे जो आपकी अंतिम सफलता में काफ़ी कारगर सिद्ध होंगे.
👉🏽 हमारे लेखपाल Online Batch में आपके प्रवेश हेतु शुल्क मात्र *2500 रुपये रखी गयी है।
👉🏾 लेखपाल Batch में प्रवेश हेतु ‘उक्त शुल्क’ आप निम्नलिखित 👇🏾👇🏾 खाता विवरण में जमा करें और फीस जमा करने के बाद प्रमाण के रूप में स्क्रीनशॉट अथवा रसीद की फोटो हमें इस दूसरे नंबर ( *9129269434) पर व्हाट्सएप करें ..
आप को इस बैंक अकाउंट में फ़ीस जमा करनी है 👇🏾👇🏾Bank-
Kotak Mahindra BankAccount Holder Name-
TARGET WITH ALOKAccount No-
4612892664IFSC Code-
KKBK0000137Branch- 2 Sardar Patel Marg, Civil Lines Allhabad 211001, UP, India
आप नीचे दिए गए UPI Id से सीधे Payment भी सकते हैं—
targetaloksingh@kotak
👉🏾 प्रवेश प्रक्रिया अब से लेकर अगले 3 दिनों तक खुली है और आप इस अवधि में शुल्क जमा कर के प्रवेश पा सकते हैं।
👉🏽 शुल्क जमा का प्रमाण हमें इस नंबर पर WhatsApp ( 9129269434) करने के बाद आपको हमारी टीम की तरफ़ से बैच में Log in Process दी जाएगी.
किसी भी कोचिंग संस्थान की तुलना में हमारे ऑनलाइन कोर्स से आप बेहतर तैयारी करेंगे।
👉🏽कुछ जरूरी बातें…
1. आप Paytm, PhonePay, भीम एप या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी फ़ीस जमा कर सकते हैं।
2. कृपया शुल्क जमा करते ही जमा का प्रमाण (रसीद या स्क्रीनशॉट) हमें इस नंबर पर ( 9129269434) पर व्हाट्सएप जरूर करें। अगर आप प्रमाण नहीं दिखाएंगे तो आपका प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।
2. फीस जमा का प्रमाण दिखाने के बाद आपको शीघ्र ही मेसेज भेजकर आगे के कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। कृपया धैर्य बनाये रखें। बार बार कॉल और मैसेज कर के हमारे कार्य में बाधा न पहुचाएं । आपकी किसी भी क्वायरी का जवाब शीघ्र ही दिया जाएगा।
किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए कृपया दिए गए नम्बरों पर फ़ोन कॉल ज़रूर करें..👇