Admission Process in RO/ARO 2021

TARGET UPPSC RO/ ARO Online फाउंडेशन Batch-2021

RO/ARO 2021

प्रवेश प्रक्रिया

?? सर/मैम RO/ARO Online फाउंडेशन Batch में प्रवेश 23 अप्रैल तक खुला है। इस बैच की कक्षाएँ 20 अप्रैल से प्रारंभ होंगी।

?कोर्स अवधि:- 120 दिन (4 माह)

?कोर्स की वैद्यता:- प्रवेश तिथि से 4 माह तक

?कोर्स की फीस:- 2800/-(अपरिवर्तनीय)

किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए कृपया दिए गए नम्बरों पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच फ़ोन कॉल ज़रूर करें..

RO/ARO Prelim Exam के दोनों प्रश्न पत्रों (GS और हिंदी) की तैयारी के लिए हमारा Online फाउंडेशन Course 4 माह का होगा जिसकी फ़ीस केवल 2800/- रुपये रखी गयी है ।

फ़ीस जमा करने का तरीक़ा नीचे दिया गया है लेकिन सर/मैम आपसे विनम्र आग्रह है कि हमसे कोई भी सवाल पूछने से पहले कृपया पूरा संदेश ध्यान से पढ़ें..

Demo कक्षाएं कैसे देखें?

?UPPSC RO/ ARO Online फाउंडेशन Batch-2021 में सभी विषयों की डेमो कक्षाएँ देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें?


click here

UPPSC RO/ ARO Online फाउंडेशन Batch-2021 बैच में प्रवेश कैसे प्राप्त करें

हमारे ऑनलाइन बैच में प्रवेश हेतु शुल्क Rs. 2800/- रखा गया है, अतः आप शीघ्र शुल्क जमा कर के अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें ।

आपको इस बैंक अकाउंट में फ़ीस जमा करनी है ?

Bank- HDFC Bank
Account Name- TargetOn
Account No- 50200068082051
IFSC Code- HDFC0001464
Branch:- JLN Road Allahabad
Note आप नीचे दिए गए UPI Id पर बिना Account Detail डाले भी सीधे अकाउंट में फ़ीस जमा कर सकते हैं—

?targetaloksingh@kotak

प्रवेश प्रक्रिया अगले 3 दिनों तक खुली है और आप इस अवधि में शुल्क जमा कर के प्रवेश प्राप्त सकते हैं।

आप Paytm, PhonePay, Google Pay, भीम, UPI एप या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी फ़ीस जमा कर सकते हैं।

नोट:- कृपया Fees Concession की बात कर के हमें शर्मिंदा ना करें

कुछ जरूरी बातें…

1.शुल्क जमा का प्रमाण हमें इस नंबर ( 7317728298) पर WhatsApp करने के बाद ही आपका प्रवेश संभव होगा।

2.फीस जमा का प्रमाण इस नंबर पर 7317728298 भेजने के 24 घंटे के बाद ही फीस वेरिफिकेशन एवं आगे के कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।

3.आपकी फीस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद आपको हमारे वेबसाइट की लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप अपनी कक्षाओं को देख सकेंगे।

4. कृपया धैर्य बनाये रखें। बार बार कॉल और मैसेज कर के हमारे कार्य में बाधा न पहुचाएं । आपकी किसी भी क्वायरी का जवाब शीघ्र ही दिया जाएगा।

Batch की विशेषताएँ

इस बैच में RO/ARO Prelim Exam के GS और हिंदी प्रश्न पत्र के पूरे पाठ्यक्रम को इस तरह से कवर किया जाएगा कि केवल 4 माह में आप के आत्मविश्वास में अद्वितीय वृद्धि होगी और आप अविश्वसनीय परिणाम हासिल करेंगे.

6Hrs+ प्रतिदिन कक्षाएँ

Handwritten Notes

PDF Notes

Live Doubt Session

Chapterwise Practice

संभावित प्रश्नोत्तर श्रृंखला

100+ प्रैक्टिस सेट

मैराथन रिवीजन

टेस्ट सीरीज

PDF नोट्स और शिक्षकों द्वारा तैयार Key नोट्स.. प्रतिदिन 6 से ज्यादा Video Classes.. एक्जाम डेट से पहले 10 Test Series.. परीक्षा से पूर्व अंतिम दिन तक Doubt Session.. Prctice Session.. मैराथन कक्षाओं के द्वारा रिवीजन.. सारगर्भित Notes जो संस्थान के शिक्षकों द्वारा स्वयं तैयार किए गए हैं.. 90% प्रश्नों की गारंटी के साथ CURRENT AFFAIRS के सभी नोट्स और कक्षाएं … रट लो श्रृंखला के माध्यम से Current Affairs Session जिसमें से सभी प्रश्न आएँगे..

RO/ARO Online फाउंडेशन Batch -2021 से ठीक पहले आपको 10 टेस्ट सिरीज़ दिए जाएँगे ताकि परीक्षा कक्ष में प्रश्नों के विकल्पों पर आपकी Tik (✅) अचूक हो।

आप हमसे Telegram Account पर जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें या अपने Telegram पर इस लिंक को सर्च कर लें।??

Join TELEGRAM

Contact:

Call: 93115 23344

Download App:
Target with Alok

TEAM TARGET with Alok?