Admission Process in RO/ARO

RO/ARO Online Batch – 2022

प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

? दिसम्बर 2022 में सम्भावित RO/ARO परीक्षा की संगठित और योजनाबद्ध तैयारी के लिए हमारा Online Batch 28 अगस्त से प्रारम्भ होने जा रहा है. यह एक फ़ाउंडेशन कोर्स है, जिसमें प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के पूरे सिलेबस की तैयारी साथ-साथ करायी जाएगी .
? RO/ARO का पाठ्यक्रम एवं पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र( Pre & Mains) देखने के लिए RO/ARO के कार्य, दायित्व, सैलरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और इसकी तैयारी के लिए पूरी सामग्री प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram चैनल ज्वाइन करें-
Join Telegram

?कोर्स की अवधि 6 माह होगी. यानी दिसम्बर 2022 तक प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा का कोर्स अच्छे से पूर्ण हो जाएगा लेकिन मुख्य परीक्षा आयोजित होने के एक माह पूर्व हमारी टीम फिर से आपकी तैयारी को Live Classes और Test के माध्यम से मज़बूत करेगी क्योंकि हमारा अंतिम उद्देश्य आपका अंतिम चयन है और इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं .

?सभी वीडियो क्लासेज़ आपके लिए 1 वर्ष तक खुले रहेंगे.
?कोर्स की फीस:-6000/-
लेकिन 50% Flat Discount के साथ आपको मात्र Rs- 2999/- फ़ीस देनी होगी।

?हमारा एप्लीकेशन डाउनलोड करें . प्रारंभिक 500 छात्र कूपन कोड TWAROARO Apply करने पर अतिरिक्त ?₹500/- की विशेष छूट का लाभ तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

?शुल्क जमा करने के लिए और कूपन कोड का लाभ लेने के लिए हमारा एप्लीकेशन डाउनलोड करें??
Target with Alok

?एप पर शुल्क जमा करते ही आपका कोर्स एक्टिव को जाएगा
?किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए कृपया दिए गए नम्बरों पर फ़ोन कॉल ज़रूर करें..?

?आपके अंतिम चयन तक हमारी पूरी टीम Live Classes, स्टडी मटीरियल, मॉक टेस्ट, टेस्ट सीरीज़ के माध्यम से जी एस, हिंदी और निबंध प्रश्नपत्र की तैयारी के लिए प्रतिबद्ध रहेगी. किसी भी कोचिंग संस्थान की तुलना में हमारे ऑनलाइन कोर्स से आप बेहतर तैयारी कर पाएँगे।
?नोट:-RO/ARO Online Batch- 2022 में आपके वीडियो की वैधता प्रवेश लेने की तिथि से केवल 1 वर्ष तक रहेगी। उसके बाद सभी वीडियोस स्वतः आपके अकाउंट से हट जाएंगी, अतः प्रवेश लेने के बाद अपनी कक्षाएं निरंतर देखते रहें क्योंकि किसी भी कारण से यदि अपनी कक्षाओं को नहीं देख पाए हैं, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी केवल आपकी होगी| 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद कक्षाओं से सम्बंधित आपकी कोई भी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी|

Contact: 9721026382

Download App: Target with Alok

TEAM
TARGET ? with Alok