Admission Process in UP Police Sub Inspector 2021
TARGET UP Police SI एकलव्य बैच 2021
UP Police SI-2021
प्रवेश प्रक्रिया
UP-SI लक्ष्य Batch में प्रवेश सिर्फ 22 जुलाई तक खुला है। लक्ष्य बैच में आपकी कक्षाएँ 22 जुलाई से प्रारंभ होंगी। अतः आप शीघ्र ही अपना प्रवेश सुनिश्चित करवा लें।
?? प्रवेश लेने के बाद 4 माह(120 दिन) तक आप हमारे साथ अनवरत गहन शिक्षण प्राप्त करेंगे जिसका सिर्फ़ एक ही उद्देश्य होगा – आपके तन पर ख़ाकी. Live Classes और Notes आपको एप्लीकेशन पर दिए जाएँगे. Live Classes आप बाद में भी जब चाहे देख सकते हैं ।
?कोर्स अवधि:- 120 दिन (4 माह)
?कोर्स की वैद्यता:- 8 माह तक
?कोर्स की फीस:- 2499/-(अपरिवर्तनीय)
Demo कक्षाएं कैसे देखें?
?UP-SI एकलव्य Batch-2021 बैच में सभी विषयों की डेमो कक्षाएँ देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें?
UP -SI बैच में प्रवेश कैसे प्राप्त करें
एकलव्य Batch में प्रवेश-शुल्क Rs 2499 रुपए रखी गयी है..
उक्त शुल्क ( 2499/-) आप निम्नलिखित खाता विवरण में जमा करें और फीस जमा करने के बाद प्रमाण के रूप में स्क्रीनशॉट अथवा रसीद की फोटो हमें इस दूसरे WhatsApp नंबर ( 8303900683) पर भेज दें( रसीद के साथ आप अपना एक मोबाइल नंबर भी Whatsapp करें, जिसपर हम आपको कॉल कर सकें)
?? आपको नीचे दिए गए Bank Account में उक्त फ़ीस जमा करनी है –
Bank- HDFC Bank
Account Name- TargetOn
Account No- 50200068082051
IFSC Code- HDFC0001464
Branch:- JLN Road Allahabad
Note आप नीचे दिए गए UPI Id पर बिना Account Detail डाले भी सीधे अकाउंट में फ़ीस जमा कर सकते हैं—
?targetaloksingh@kotak
शुल्क जमा का प्रमाण (रसीद की फ़ोटो या स्क्रीनशॉट) हमें इस WhatsApp नंबर ( 8303900683) पर ( अपने एक कांटेक्ट नंबर के साथ जिसपर आपसे बात की जा सके) भेजने के बाद आपको आगे के कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी..
कुछ जरूरी बातें…
1. आप Paytm, PhonePe, भीम एप या नेट बैंकिंग के माध्यम से फ़ीस जमा कर सकते हैं।
2. कृपया शुल्क जमा करते ही जमा का प्रमाण (रसीद या स्क्रीनशॉट) हमें केवल इसी WhatsApp नंबर ( 8303900683) पर ( अपने एक कांटेक्ट नंबर के साथ जिसपर आपसे बात की जा सके) के लिखकर भेज दें।
3. फीस जमा का प्रमाण दिखाने के बाद आपको शीघ्र ही मेसेज भेजकर आगे के कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। कृपया धैर्य बनाये रखें। बार-बार कॉल और मैसेज कर के हमारे कार्य में बाधा न पहुचाएं । आपकी किसी भी क्वायरी का जवाब शीघ्र ही दिया जाएगा।
किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए कृपया दिए गए नम्बरों पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच फ़ोन कॉल ज़रूर करें..
Batch की विशेषताएँ
- Reasoning – रवि पी. तिवारी सर
- गणित – संदीप तिवारी सर
- हिन्दी – अमरेश भट्ट सर
- संविधान – वी. के. शुक्ला सर
और अन्य अध्यापकों द्वारा सामान्य ज्ञान के सभी विषयों के गुणवत्तापूर्ण Live Classes
2. प्रत्येक विषय के Printed PDF नोट्स
3. Hand Written Notes By Teachers
4. परीक्षा से पहले प्रैक्टिस सेट( टेस्ट सीरीज़)।
?एक बात का ध्यान दें कि आप किसी भी समय कुल 8 बार Video को देख सकते हैं एवं नोटस बना सकते हैं l Practice Set आपको परीक्षा से एक सप्ताह पहले दिए जाएँगे।
आप हमसे Telegram Account पर जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें या अपने Telegram पर इस लिंक को सर्च कर लें।??
डेमो क्लास
Contact:
Call: 93115 23344
TEAM TARGET with Alok?