सीसा और जस्ता

सीसा और जस्ता Download

  • सीसा और जस्ता को जुड़वा खनिज कहा जाता है |प्रायः ये दोनों खनिज किसी भी खान में साथ-साथ पाये जाते हैं |
  • सीसा और जस्ता के उत्पादन और भण्डारण की दृष्टि से देश में राजस्थान का प्रथम स्थान है |
  • भारत में जस्ता का 92% भण्डार और सीसा का लगभग 50% भण्डार राजस्थान राज्य में ही पाया जाता है |
  • भारत में राजस्थान राज्य सीसा-जस्ता अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है |यहाँ उदयपुर जिले में जावर की खान देश की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण सीसा-जस्ता की खान है |
सीसा और जस्ता
सीसा और जस्ता
  • एशिया का श्रेष्ठ सीसा-जस्ता भण्डार भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा क्षेत्र में है |भारत में जस्ते का उत्पादन मांग के अनुरूप नही होता है |अतः इसे आस्ट्रेलिया, पेरू, मैक्सिको, कनाडा, जायरे तथा रूस आदि देशों से आयात किया जाता है |
  • सीसा और जस्ता का निष्कर्षण हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड(Hindustan zinc limited) द्वारा किया जाता है |
  • जस्ता का सर्वाधिक उपयोग लोहा एवं इस्पात उद्योग में किया जाता है |जस्ते का उपयोग लोहे को जंगरोधी बनाने मेंकिया जाता है |इसके अलावा जस्ते का उपयोग विद्युत बैट्री, मिश्रित धातु बनाने,धातुओं पर पॉलिश करने आदि में भी किया जाता है |
  • सीसा का प्रमुख अयस्क गेलेना है, जबकि स्फेलेराइट और कैलेमिन जस्ता का प्रमुख अयस्क है | सीसे के एसिटेट का उपयोग का औषधि के रूप में तथा सीसे के नाइट्रेट का केलिको प्रिंटिंग एवं रंगाई में किया जाता है |

 

भारत में सीसा और जस्ता की प्रमुख खानें-

राजस्थान जावर की खान (उदयपुर जिला)
रामपुर अगुचा (भीलवाड़ा जिला)
सिक्किमभोटांग और पाचेयखानी

ताँबा

  • मानव सभ्यता द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पहली धातु ताँबा ही है | भारत में पाषाण काल से ही तांबे का प्रयोग किया जा रहा है |
  • ताँबा का प्रमुख अयस्क कैल्कोपाइराइट, क्यूप्राइट एजुराइट और मैलाकाइट है |
  • ताँबा में टिन को मिलाकर एक अन्य धातु कांसा बनाया जाता है|हड़प्पा सभ्यता में प्रयोग किया जाने वाला प्रमुख धातु कांसा ही था|यद्यपि हड़प्पा सभ्यता के लोग ताँबे का भी उपयोग करते थे,किन्तु कांसे को ये अपनी सभ्यता का द्योतक मानते थे| ताँबे को जस्ते के साथ मिलाकर एक अन्य धातु, पीतल बनाया जाता है |
  •   भारत में ताँबे के उत्पादन एवं भण्डारण दोनों की दृष्टि से मध्य प्रदेश राज्य का प्रथम स्थान है तथा दूसरा स्थान राजस्थान राज्य का है | किन्तु तांबे के उत्पादन मूल्य की दृष्टि से राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान है |
  • मध्य प्रदेश में भारत की सबसे बड़ी ताँबे की खान बालाघाट जिले में मलाजखंड है |

भारत में  तांबे की प्रमुख खानें-

राजस्थानखेतड़ी की खान (झुंझनू जिला)

खोदरीबा (अलवर जिला)

मध्यप्रदेशबालाघाट जिले में मलाजखंड
झारखण्डमोसाबानी (सिंहभूमि जिला)
सिक्किमभोटांग, पाचेयखानी और रंगपो

चाँदी

  • भारत में चाँदी की स्वतंत्र अथवा विशुद्ध खानें नहीं पायी जाती हैं | भारत में चाँदी प्रायः सीसा-जस्ता, सोना आदि के साथ मिश्रित रूप में पायी जाती है | उदहारण के लिए- राजस्थान में उदयपुर जिले में जावर की खान में सीसा और जस्ता के साथ चाँदी भी पाई जाती है |
  • भारत में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक राजस्थान का चित्तौडगढ़ जिला है | चाँदी कुछ मात्रा में दक्षिण भारत में कोलार की खान (कर्नाटक) से भी प्राप्त होती है |
  • भारत में सीसा-जस्ता और तांबा का उत्पादन पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाता है, जिसके कारण इन धातुओं का विदेशों से आयात करना पड़ता है |

Leave a Message

Registration isn't required.


By commenting you accept the Privacy Policy

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Usernicename
Ravi kumar Ravi Prajapati
February 17, 2023, 10:34 am

Ravi kumar prajapati