अम्लीय और क्षारीय मृदा

अम्लीय और क्षारीय मृदा Download

मृदा अभिक्रिया :- मृदा अभिक्रिया मिट्टी के अम्लीय तथा क्षारीय गुण पर निर्भर  करता है | मिट्टी अम्लीय भी हो सकती है और क्षारीय भी हो                                सकती है |

  • यदि मिट्टी में हाइड्रोजन आयनों(H+)की मात्रा अधिक होगी तो मिट्टी अम्लीय होगी |
  • यदि मिट्टी में पोटैशियम और सोडियम के ऋणायनों की मात्रा अधिक होगी तो मिट्टी क्षारीय होगी |
  • मृदा अभिक्रिया को PH मान में मापते हैं |

 

PH का मान 7.0 उदासीन मृदा
PH का मान 7.0 से कम अम्लीय मृदा
PH का मान 7.0 से अधिक  क्षारीय मृदा

 

  • पौधों की वृद्धि के लिए मिट्टी का PH मान 6.0 से 7.5 के मध्य होना चाहिए |
  • यदि मिट्टी अम्लीय है तो खेतों में चूने का प्रयोग करना चाहिए और यदि मिट्टी क्षारीय है, तो खेतों में जिप्सम (कैल्शियम सल्फेट) का प्रयोग करना चाहिए |
  • भारत में सर्वाधिक क्षारीय मृदा क्षेत्र उत्तर-प्रदेश में है |
  • भारत में सर्वाधिक लवणीय मृदा क्षेत्र गुजरात (कच्छ क्षेत्र)में है |
  • अम्लीय मृदा चाय बागानों के लिए उपयुक्त होती है |

 

 

Leave a Message

Registration isn't required.


By commenting you accept the Privacy Policy