खनिज उत्पादन एवं भण्डार

खनिज उत्पादन एवं भण्डार Download

खनिज उत्पादन एवं भण्डार
खनिज उत्पादन एवं भण्डार
खनिजशीर्ष खनिज भण्डारण वाले राज्य शीर्ष खनिज उत्पादन वाले राज्य
बाक्साइटउड़ीसाउड़ीसा, गुजरात, झारखण्ड
लोहाकर्नाटक, उड़ीसाउड़ीसा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक
तांबाराजस्थानमध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड
बाइराइट्सआंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश
क्रोमाइटउड़ीसाउड़ीसा, महाराष्ट्र
सोनाकर्नाटककर्नाटक
सीसा-जस्ताराजस्थानराजस्थान
रॉक फास्फेटझारखण्डराजस्थान
कोबाल्टउड़ीसाउड़ीसा
मैंगनीजउड़ीसामहाराष्ट्र
निकेलउड़ीसाउड़ीसा
चांदीराजस्थानराजस्थान
फेल्सपारराजस्थानराजस्थान

ईंधन खनिज

ईंधन खनिजशीर्ष ईंधन खनिज भण्डारण वाले राज्य शीर्ष ईंधन खनिज उत्पादन वाले राज्य
कोयलाझारखण्ड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उड़ीसा
लिग्नाइटतमिलनाडु, राजस्थानतमिलनाडु, गुजरात
कच्चा तेलअपतटीय क्षेत्र, गुजरातअपतटीय क्षेत्र, राजस्थान
प्राकृतिक गैसअपतटीय क्षेत्रअपतटीय क्षेत्र, असम
प्राकृतिक गैस और पाइपलाइन
प्राकृतिक गैस और पाइपलाइन
  • कुल खनिज उत्पादन मूल्य में 69% हिस्सा ईंधन खनिजों का है | ईंधन खनिज उत्पादन मूल्य में भी सर्वाधिक योगदान कोयले का है |
  • इस प्रकार देश में कुल खनिज उत्पादन मूल्य में सर्वाधिक मूल्य कोयले का है |
  • यदि क्षेत्रवार देखा जाये तो कुल खनिज उत्पादन मूल्य में सर्वाधिक 30% हिस्सा अपतटीय क्षेत्र का है |
  • भारत के राज्यों में खनिज मूल्य की दृष्टि से राजस्थान प्रथम स्थान पर है | इसके बाद उड़ीसा क्रमश: दूसरे स्थान पर है |

Note –       खनिज के उत्पादन सम्बन्धी ये आँकड़े वर्ष 2020 में वास्तविक आँकड़ों पर आधारित है | इसलिए विश्वसनीय हैं |

Leave a Message

Registration isn't required.


By commenting you accept the Privacy Policy